हिलजात्रा कृषि और पशुपालकों का त्यौहार है और गोर-महेश्वर त्यौहार के आठ दिन बाद भाद्रपद माह में कुमोर गांव में मनाया जाता है।
Back To Nature
Wednesday, 4 September 2024
हिलजात्रा
हिलजात्रा कृषि और पशुपालकों का त्यौहार है और गोर-महेश्वर त्यौहार के आठ दिन बाद भाद्रपद माह में कुमोर गांव में मनाया जाता है।
Wednesday, 4 October 2023
Saturday, 23 September 2023
Saturday, 9 September 2023
Wednesday, 30 August 2023
सातूं आठू पर्व शैव उपासना
भगवान शिव और पार्वती का #हिमालय से अटूट संबंध है।
हिमालय की तलहटी के लोक जीवन में
शैव उपासना को अधिक महत्व दिया गया है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार तय कर्मकांड के अलावा लोक जीवन में शिव पार्वती की उपासना की परपंरा विद्यमान है।
इसमें भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी और अष्टमी को सातूं आठू पर्व मुख्य है।
इसमें गौरा महेश की अनाज के पौधों से मूर्ति बनाकर पूजने का विधान है।
इन मूर्तियों का पूरा श्रृंगार करने के बाद पूजा की जाती है।
प्रतिवर्ष मनाए जाने वाला लोक पर्व भाद्रमास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि से
शुरू होता है । इसे #विरूड़_पंचमी कहते हैं। इस दिन घर से पूजा स्थल में सफाई
करने के साथ ही पारंपरिक #ऐपण देकर तैयारी की जाती है।
इसके बाद पांच या सात अनाज मिला कर तांबे के बर्तन में पानी में भिगाए जाते हैं।
ताबें के इस बर्तन में लाल वस्त्र की पोटली भी बनाई जाती है।
कहीं एक तथा कहीं दो पोटली बनाने का विधान है।
‘शिखर धुरा ठंडो पाणी मैंसर उपज्यो #गंगा टालू बड़ बोट लौलि उपजी’
ऊंचे शिखर की ठंडी जगह पर #मैसर (#महेश्वर) का जन्म हुआ और
गंगा तट पर वट वृक्ष की छाया में लौलि (गौरा पार्वती) पैदा हुईं।
उत्तराखंड के पूर्वी अंचल के पिथौरागढ़ की सोर घाटी, #गंगोलीहाट व
बेरीनाग इलाके, बागेश्वर के दुग, कमस्यार व नाकुरी अंचल तथा काली कुमाऊं,
#चम्पावत के इलाकों में सातूं-आठूं के उत्सव पर यह गीत उल्लास मय वातावरण में गाया जाता है।
डा प्रमिला जोशी
Hilljatra Album
हिलजात्रा की असल शुरुआत पिथौरागढ़ जिले के कुमौड़ गांव से हुई है,कुमौड़ गांव की हिलजात्रा का इतिहास करीब 500 साल पुराना है,कहा जाता है कि इस गांव के चार महर भाई नेपाल में हर साल आयोजित होने वाली इंद्रजात्रा में शामिल होने गये थे. महर भाईयों की बहादुरी से खुश होकर नेपाल नरेश ने यश और समृद्धि के प्रतीक ये मुखौटे इनाम में दिए थे. तभी से नेपाल की ही तर्ज पर ये पर्व सोर घाटी पिथौरागढ़ में भी हिलजात्रा रूप में बढ़ी धूमधाम से मनाया जाता है.